“रायबरेली से चुनाव लड़ना राहुल गांधी के लिए गलत नहीं”- वायनाड की जनता

Published
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Wayanad Lok Sabha Constituency: वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। जहां कुछ लोगों ने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ना राहुल गांधी के लिए गलत नहीं है। वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया।

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जिसके बाद केरल के वायनाड में लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है। वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के वायनाड में सड़क किनारे दुकान पर एक व्यक्ति ने कहा कि, “राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला गलत नहीं है। राहुल इंडी गठबंधन का नेतृत्व कर रहें है, इसमें कुछ गलत नहीं है।” वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि, “यदि राहुल वायनाड सीट से जीत हासिल करते है तो सबसे ज्यादा संभावना है कि वे वायनाड सीट खाली कर देंगे।”

वहीं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि, “राहुल गांधी द्वारा रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला गलत नहीं है।” आईयूएमएल नेता ने कहा कि, “हमने भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया था कि राहुल गांधी को वायनाड के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। पीएम मोदी ने भी पहले दो सीटों से चुनाव लड़ा है।”

यह भी पढ़े:- निज्जर मर्डर केस में गिरफ्तारी पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रतिक्रिया, कहा, “कनाडा एक अपवाद”

राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में वायनाड से जीत हासिल की थी, लेकिन अमेठी सीट से हार गए थे। वहीं इस बार राहुल गांधी का मुकाबला वायनाड में सीपीआई नेता एनी राजा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन से था।

लेखक : रंजना कुमारी