नई दिल्ली: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के द्वारा की जा रही है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप के दौरान कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसको जानकर भारतीय टीम के फैंस काफी हैरान है। हर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के मन में फिलहाल यहीं चल रहा है कि आखिर भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों लिखा जाएगा है?
भारतीय टीम की जर्सी पर होगा ‘पाक’
एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन भारत ने पहले पाक दौरे पर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद एशिया कप 2023 के कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है, तो इसलिए सभी टीमों के साथ-साथ भारतीय टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान लिखा होगा।
हालांकि, इस बात की अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है। अगर ऐसा होता है तो एशिया कप के लोगों के ठीक नीचे जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा। एशिया कप के ज्यादातर मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।
2 सितंबर को भारत-पाक की भिड़ंत
अक्सर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अब विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही देखने को मिलती है। क्योंकि दोनों देशों के बीच अब कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों की भिड़ंत के बाद मैच का माहौल काफी रोमांचक हो जाता है।
अब एक बार फिर से दोनों टीमें एशिया कप 2023 के दौरान 2 सितंबर को भिड़ने वाली है, जिसके लिए स्टेडियम खचाखच भरा नजर आने वाला है। इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करता है।
रिपोर्ट- विशाल राणा