यूपी सदन में गरजे योगी, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

Published
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

यूपी विधानसभा की कार्यवाही में शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को प्रयागराज में हुई उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी के हत्या का मामला अखिलेश यादव ने सदन में उठाया। उन्होंने कहा, यूपी कानून व्यवस्था ध्वस्त है। इस पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है और हम माफियाओं के खिलाफ हैं। योगी आदित्यनाथ ने नराजगी भरे अंदाज में कहा कि हम माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। किसी भी माफिया को हम नहीं छोड़ेंगे, मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद राजू हत्याकांड का दोषी है और सपा ने उसे विधायक बनाकर बढ़ावा दिया। ये अपराधियों को विधायक और सांसद बनाते हैं फिर बाद में तमाशा करते हैं।

बसपा विधायक के हत्याकांड के गवाह की हत्या

उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल के हत्याकांड का मुख्य गवाह था। जिसे शुक्रवार को प्रयागराज में दिन-दहाड़े गोली मार दी गई। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई, अतीक अहमद की पत्नी और दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अतीक अहमद के दो बेटों के साथ करीब 7 संदिग्धों को प्रयागराज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। पुलिस की ये टीम प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी में सक्रिय है। हमले के बाद से सुरक्षा के लिए उमेश पाल के घर पर पुलिस बल तैनात है।