Youtube के नए CEO नील मोहन का UP के इस शहर से है पुराना नाता, Google जैसी कंपनी में रह चुके हैं इस पद पर

Published
Neel Mohan New Youtube CEO

भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन अब यू-ट्यूब (YouTube) के सीईओ (CEO) होंगे। जैसे ही इस खबर को भारत के लोगों ने सुना उनका सीना गर्व से फूल गया। नील भले ही देश-दुनिया के लिए इंडो-अमेरिकन हों, लेकिन वे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लोगों के लिए आज भी भारतीय ही हैं। एक लखनवी ने यू-ट्यूब की कमान संभाली कर अपने राज्य और देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है।

इतना ही नहीं दुनिया उन्हें, गूगल के 100 मिलियन डॉलर मैन के नाम से भी जानती है। सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) के इस्तीफे के बाद नील कमल (Neel Kamal) को यह कमान सौंपी गई है।

लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल में की पढ़ाई

नील मोहन लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने 1996 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) की डिग्री के लिए स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) चले गए और वहीं बस गए।

माइक्रोसॉफ़्ट और डबलक्लिक में भी कर चुके हैं काम

नील ने 2005 में यहीं से एमबीए की डीग्री ली, इसके बाद उन्होंने तकनीकी कंपनी एक्सेन्चर में बतौर सीनियर एनालिस्ट का काम किया। इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त माइक्रोसॉफ़्ट में और फिर पांच साल डबलक्लिक में काम किया। उसके बाद वो गूगल में डिस्प्ले और वीडियो ऐड्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट के पद पर रहे।

नील मोहन करीब 9 साल से जुड़े हैं YouTube से

जिसके बाद वे YouTube में चले आए और वे साल 2015 से यहां पर चीफ़ प्रोडक्ट अफ़िसर का काम कर रहे थे। जैसे ही सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा दिया वैसे ही नील मोहन को YouTube का नया सीईओ बना दिया गया।