सिरोही/राजस्थान: पिंडवाड़ा पंचायत समिति के नया सानवाड़ा ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर संगोष्ठी,रैली, प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में सरपंच श्रीमती अलका रावल, अतिरिक्त विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी इशिका जैन, प्रधानाचार्य भंवर लाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र रावल मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री आवास योजना के गिनाए गए फायदे
अतिरिक्त विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जिन लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं है, उन लोगों को सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार तीन किस्तों में देकर उनके घर का निर्माण कराया जाता है.
सुकन्या समृद्धि योजना की दी गई जानकारी
डाक विभाग के प्रवीण कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, पीएलआई के बारे में जानकारी प्रदान की. कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक श्याम बिहारी शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा,किसान सम्मान निधि योजना एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की.
‘जन धन योजना से हुआ फायदा’
एस.बी.आई ग्राहक सेवा केंद्र के हेमंत कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं जन धन योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की. इसके अलावा सरपंच अलका रावल ने ग्रामीणों से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
महिला बाल विकास विभाग की शबाना पठान एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा सोलंकी ने प्रधानमंत्री मातृत्व मातृत्व योजना,उड़ान योजना पर जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान बेटी- बचाओ, बेटी-पढ़ाओ थीम पर विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं पर रंगोली, पेंटिंग,प्रश्नोत्तरी इत्यादि का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट: तुषार पुरोहित
लेखक: आदित्य झा