Earthquake in Rajasthan: 15 मिनट में तीन बार हिला जयपुर, विस्फोट जैसी आई आवाज, दहशत में आए लोग, देखें वीडियो

Published
भूकंप से कांपा जयपुर

जयपुर/राजस्थान: राजस्थान की पिंक सिटी शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर दहशत में आ गई और ये दहशत कई घंटों तक लोगों के दिलों में बनी रही। 15 मिनट में 3 बार भूकंप के जोरदार झटकों का आना ही अपने आप में किसी दहशत से कम नहीं।

लोगों को लगा मानों विस्फोट हुआ हो

अभी तो लोगों की नींद भी पूरी नहीं हुई थी कि पूरा शहर कांप हुठा, लोगों को ऐसा लगा मानों कहीं कोई धमाका हुआ हो। एक के बाद एक तीन झटके और आवाजे सुन लोग अपने घरों से बाहर निकल आएं। इन झटकों से लोगों के दिलों में इतनी दहशत बैठी की कई लोग घंटो तक अपने घर के अंदर न जा सके।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि राजधानी में एक के बाद एक तीन झटके कुछ मिनट के अंतराल में ही आए। गनीमत यह रही कि दो से तीन सेंकेड तक आए इस भूकंप से अभी कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इसका असर राजस्थान के कई जिलों में देखा गया।

ऐसे हिली पिंक सिटी

शुक्रवार सुबह तड़के 4:09:38 बजे पर सबसे पहला झटका रिक्टर स्केल पर 4.4 का लगा। इसके बाद भूकंप का दूसरा झटका सुबह 04:22:57 बजे आया। इसका रिक्टर स्केल पर परिमाण 3.1 रहा। भूकंप का तीसरा झटका सुबह 4:25:33 बजे आया जिसका रिक्टर स्केल पर 3.4 रहा।

भूकंप का एक ही केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र अनुसार, राजधानी में तीन झटके आए। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था। तीनों का केद्र एक ही रहा।

वहीं, इसकी गहराी की बात करें, तो पहला भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। दूसरा भूकंप केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था और तीसरा भूकंप का केंद्र फिर 10 किलोमीटर की गहराई पर था ।जयपुर से भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

पहला झटका - 04:09:38
रिएक्टर स्केल - 4.4
दूसरा झटका - 04:22:57
रिएक्टर स्केल - 3.1
तीसरा झटका - 04:25:33
रिएक्टर स्केल - 3.4

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *