QS India Summit 2023: NIMS चेयरमैन बीएस तोमर ने भारतीय शिक्षा पद्धति को लेकर कही ये बात

Published
QS India Summit 2023

शिक्षा मंत्रालय के तत्वधान में चल रहे क्यूएस इंडिया समिट 2023 का विजन भारत में विश्वविद्यालयों का निर्माण और ज्ञान की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है। QS India Summit 2023 भारत में उच्च शिक्षा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित होगा, क्योंकि इस कार्यक्रम के दौरान सभी विश्वविद्यालयों के चेयरमैन और वैश्विक स्तर पर शिक्षा के प्रति महत्वपूर्ण साझीदार एक मंच पर साथ आए हैं।

QS India Summit 2023 का विषय

QS India Summit 2023 विषय, “भारत की वैश्विक दृष्टि: एक ज्ञान अर्थव्यवस्था के लिए विश्वविद्यालयों का निर्माण,” भारत में नवाचार, अनुसंधान और आर्थिक विकास को चलाने वाले मजबूत विश्वविद्यालयों के निर्माण के महत्व को दर्शाना है। शिखर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को विचारों का आदान-प्रदान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और रणनीतिक सहयोग के नए अवसरों की पहचान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

QS India Summit 2023 का लक्ष्य

शिखर सम्मेलन का लक्ष्य एक गतिशील और भविष्य के विचार पर संवाद को बढ़ावा देना है जो भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा और देश की वैश्विक दृष्टि में योगदान देगा।

QS India Summit 2023 को NIMS चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने किया संबोधित