अमिताभ भी निकले बॉलीवुड माफिया गैंग के सदस्य, कंगना बोलीं- क्या खाते हो तुम?

Published
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. कंगना ने ट्वीट कर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही टाइगर और भूषण कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. कंगना के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

कंगना ने लगाया बड़ा इल्जाम

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी व्यस्त चल रही है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीर साझा करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने प्रॉपर्टी को भी गिरवी रख दिया है.

फिल्म इमरजेंसी में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म कंगना के दिल के बहुत करीब है. इसी वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज के लिए खास दिन भी चुन रखा था.

अब एक्ट्रेस की मानें तो बॉलीवुड माफिया उनकी फिल्म के साथ क्लैश करने की कोशिश में लगे हुए हैं. कंगना ने ट्वीट कर अमिताभ, टाइगर और भूषण कुमार को निशाने बनाते हुए लिखा कि, ‘जब मैं अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए रिलीज डेट की तलाश कर रही थी तो मैंने देखा कि इस साल का कैलेंडर लगभग फ्री है.

शायद इसकी वजह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों का अच्छे से ना चलना है. अपनी पोस्ट प्रोडक्शन टाइमलाइन के हिसाब से मैंने 20 अक्टूबर की डेट को चुना था. इसके एक हफ्ते के अंदर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपनी फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज करने का ऐलान कर दिया.’

इमरजेंसी एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘पूरा अक्टूबर फ्री है. नवंबर और दिसंबर भी फ्री है. यहां तक कि सितंबर भी फ्री है. लेकिन आज अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की रिलीज डेट 20 अक्टूबर को बनाया है. हाहा, लगता है पैनिक मीटिंग्स हो रही हैं. बॉलीवुड माफिया गैंग्स में.’

अब अक्टूबर में नहीं रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

ट्वीट के आखिरी थ्रेड में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अब मैं इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान रिलीज से एक महीने पहले ही करूंगी, वो भी ट्रेलर के साथ. जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई? ये हालत है इंडस्ट्री की तो इतनी बुरी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो तुम सब, इतने आत्म विनाशकारी कैसे हो?’