नागौर। डीडवाना-कुचामन जिले में संत की हत्या का मामला सामने आया है. जहां संत के मर्डर की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना रविवार रात 8 बजे के बाद की बताई जा रही है, जब हत्यारों ने संत के हाथ-पैर बांध वारदात को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुई जब सुबह लोग मंदिर पहुंचे. इस दौरान लोगों संत का शव जमीन पर पड़ा देखा तो हर किसी का दिल दहल गया.
इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि संत के हाथ और पैर बंधे हुए थे. आंखों और मुंह पर भी पट्टी बंधी हुई थी. संत का नाम मोहनदास बताया जा रहा है. संत पिछले 14 साल से इस मंदिर में सेवा दे रहा था. मामला डीडवाना-कुचामन के रसाल गांव के हरिराम बाबा की बगीची का है.
वहीं घटना के बाद मृतक संत के परिजनों ने कुचामन थाना में मामला दर्ज करवाया. परिजनों का कहना है कि संत रात 8 बजे तक ग्रामीणों के साथ बातें कर रहे थे. इसके बाद वे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए और ग्रामीण भी अपने-अपने घरों की ओर चले गए. लेकिन जब वह सोमवार सुबह लोग बगीची पहुंचे तो संत का शव जमीन पर पड़ा देखा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं घटना को लेकर संत के परिजनों और लोगों में रोष व्याप्त है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
घटना को लेकर लूट के मकसद से हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व संत के पास बड़ी रकम आई थी. जिसके बाद लूट के मकसद से संत की हत्या की गई.