‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में जब्त किए गए दूषित खाद्य पदार्थ, कार्रवाई के डर से भागे व्यापारी

Published
shudh ke liye yudh abhiyan
shudh ke liye yudh abhiyan

Sumerpur: त्यौहारों के नजदीक आते ही मार्केट में दूषित खाद्य पदार्थों की अंबार सी लग गई है। मिठाईयों के साथ ही बाकी खाद्य पदार्थों में भी भारी मिलावट की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही कुछ सुमेरपुर में देखने को मिला है, जंहा चिकित्सा विभाग की ओर से कस्बे में ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ (Shudh ke liye yudh abhiyan) के तहत कार्रवाई की भनक लगते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

जी हां बता दें कि जिले में चल रहे शुद्ध़ के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने सुमेरपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां पर टीम द्वारा एक फैक्ट्री से फंगस लगा 37 हजार किलोग्राम आचार जब्त किया। वहीं कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया तो वहीं एक अन्य फैक्ट्री के मालिक को इसकी भनक लगी तो वह ताला लगाकर ही भाग गया। 

37 हजार किलोग्राम आचार किया जब्त

इस बारे में सीएमएचओ डॉ. इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई कर एक फैक्ट्री से फंगस लगा 37 हजार किलोग्राम आचार जब्त किया। वहीं दो अन्य फैक्ट्री से घी, हल्दी व बेसन के नमूने जांच के लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh ke liye yudh abhiyan) के तहत जिले में इन दिनों होली के त्योहार को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने पुलिस बल के साथ गुरूवार को पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे में छगन मगन अचार बनाने की फैक्ट्री पहुंची तो टीम ने वहां पर प्लास्टिक के 370 ड्रमों में तैयार किया गया 37 हजार किलोग्राम आचर पड़ा था तथा वह आचार फंगस लगा हुआ था।

इस दौरान फूड सेफ्टी टीम पुलिस बल ने फंगस लगे अचार नष्ट करने की कार्रवाई करनी चाही तो फैक्ट्री मालिक डर के मारे मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री मालिक का काफी इंतजार करने के बाद भी नहीं आया तो टीम ने फैक्ट्री पर फफूंद लगे अचार को 3 दिन में नष्ट कर की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए फैक्ट्री पर नोटिस चस्पा किया गया।

फैक्ट्री मालिक को लगी भनक तो ताला लगाकर हुआ फरार

इसी टीम ने सुमेरपुर कस्बे के रीको क्षेत्र में भी मैसर्स चामुण्डा ट्रेडिंग कंपनी मसाला पर कार्यवाही करने पहुंची तो फैक्ट्री मालिक को कार्यवाही की भनक लगते ही फैक्ट्री पर ताला लगा कर फरार हो गया। इसी टीम ने कस्बे में एक अन्य गोदाम से घी व एक फैक्ट्री से बेसन व हल्दी का नमूना लिया गया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि गुरूवार को की गई टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद चैधरी, भूराराम गोदारा व पुलिस जाब्ता साथ रहे। उन्होंने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध निरंतर जारी रहेगा।