छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने भरी हुंकार, ‘महालक्ष्मी योजना’ के तहत सालाना 1 लाख देने का किया वादा!

Published
Rahul Gandhi In Chhattisgarh
Rahul Gandhi In Chhattisgarh

नई दिल्ली/डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपना प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई हैं. वहीं पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं.

इसी बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद हैं. राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी अब एक नई योजना लाई है, ‘महालक्ष्मी योजना’. हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा. उस महिला के बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी साल के 1 लाख रुपये डालने जा रही है. 8,500 रुपये हर महीने की पहली तारीख को हम उनके बैंक अकाउंट में डालने जा रहे हैं. दुनिया में किसी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. हिंदुस्तान की सरकार पहली सरकार होगी जो ये काम करने जा रही है.”

लेखक- रंजना कुमारी